धमतरी : अपर कलेक्टर ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, खामियों को दूर करने दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : अपर कलेक्टर ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण, खामियों को दूर करने दिए निर्देश


धमतरी, 18 दिसंबर (हि.स.)। शहरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित और निर्बाध पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं। जल आवर्धन योजना के तहत निर्माणाधीन नए वाटर फिल्टर प्लांट एवं पुराने 14 एमएलडी फिल्टर प्लांट का गुरूवार को अपर कलेक्टर प्रभारी आयुक्त इंदिरा सिंह देहारी, एमआईसी मेंबर व जल विभाग के प्रभारी सदस्य अखिलेश सोनकर औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण की गुणवत्ता, उपयोग की जा रही सामग्री, पाइपलाइन कनेक्टिविटी और फिल्टर यूनिट के तकनीकी मानकों की गहन जांच की गई।

निरीक्षण के समय नए फिल्टर प्लांट में कुछ निर्माण संबंधी कमियां सामने आने पर अखिलेश सोनकर ने कड़ी नाराज़गी जताई और अधिकारियों को तत्काल सुधार के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने दो टूक कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता नागरिकों को स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना है। निर्माणाधीन प्लांट की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो खामियां मिली हैं, उन्हें शीघ्र दूर कर निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण किया जाए। हमारा लक्ष्य है कि आने वाले दिनों में शहर को बेहतर दबाव और उच्च गुणवत्ता वाली जल आपूर्ति मिले। पुराने 14 एमएलडी फिल्टर प्लांट के निरीक्षण के दौरान उन्होंने क्षतिग्रस्त फिल्टर मीडिया को बदलने, मशीनों की नियमित मेंटेनेंस सुनिश्चित करने और जल शोधन क्षमता बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

इस दौरान अप कमिश्नर पीसी सार्वा, वार्ड पार्षद कुलेश सोनी, महेंद्र जगत, कमलेश ठाकुर, राजेंद्र निर्मलकर एवं पंचराम सिंह उपस्थित रहे। मालूम हो कि धमतरी शहर के 40 वार्डों में दानीटोला वार्ड के वाटर ट्रीटमेंट फिल्टर प्लांट से पेयजल की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा शहर के नौ स्थानों पर ओवर हेड टैंक लगे हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story