देवरी डेम के पास जुआ खेलते सात जुआरी गिरफ्तार, 5.24 लाख का माल जब्त
कोरबा/सक्ति, 11 दिसंबर (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल सिंह ठाकुर के निर्देश पर जिले में जुआ, सट्टा और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सक्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार देर रात पुलिस ने देवरी डेम के पास छापा मारकर सात जुआरियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया, जबकि कई आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।
थाना सक्ती प्रभारी निरीक्षक लखनलाल पटेल ने गुरुवार काे बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए कार्रवाई की। पुलिस के पहुंचते ही कुछ आरोपित भाग निकले, लेकिन सात लोगों को मौके से ही ताश के 52 पत्ती से ‘काट पत्ती’ नामक जुआ खेलते पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपिताें के पास से कुल 74,120 रुपये नगद, 7 मोबाइल फोन लगभग 1 लाख रुपए कीमत के, तथा 8 मोटरसाइकिलें करीब 4 लाख रुपये मूल्य की बरामद की गईं। इसके अलावा 52 पत्ती ताश की दो गड्डी, लाल-काला दरी और दो मोमबत्तियाँ भी जब्त की गईं। कुल मिलाकर पुलिस ने 5,24,120 रुपये का माल जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपिताें में इरशाद अहमद (चांपा), बसंत खुंटे (देवरमाल), रामगोपाल पटेल (कुर्दा), चंद्रकांत देवांगन (चांपा), अशोक पंडा (लच्छनपुर), नितीन अग्रवाल (चांपा) और दीपक सिंह (सक्ति) शामिल हैं। फरार आरोपिताें की पहचान के लिए पुलिस जब्त मोटरसाइकिलों तथा पकड़े गए व्यक्तियों से पूछताछ कर रही है।
कार्रवाई में साइबर थाना प्रभारी अमित सिंह और उनकी टीम, तथा थाना सक्ती प्रभारी निरीक्षक लखनलाल पटेल, उप निरीक्षक भूपेंद्र चंद्रा, सउनि राजेश यादव, प्रआर जीत जाटवर, आरक्षक महासिंह सिदार और नामदेव लहरे की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने सभी आरोपिताें के खिलाफ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

