जांजगीर-चांपा में एसपी का तूफानी दौरा, स्वच्छता अभियान से लेकर नशा मुक्ति तक दिया सामाजिक संदेश

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर-चांपा में एसपी का तूफानी दौरा, स्वच्छता अभियान से लेकर नशा मुक्ति तक दिया सामाजिक संदेश


कोरबा/जांजगीर-चांपा, 04 जनवरी (हि. स.)। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने आज रविवार को जिले का तूफानी दौरा करते हुए प्रशासनिक सक्रियता और सामुदायिक पुलिसिंग का मजबूत संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने जिला कलेक्टर जन्मेजय महोबे के साथ शिवरीनारायण में आयोजित स्वच्छता अभियान में भाग लेकर नदी घाट की साफ-सफाई की और आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। एसपी ने कहा कि स्वच्छता केवल एक अभियान नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामाजिक जिम्मेदारी है, जिसे सभी को अपनाना चाहिए।

स्वच्छता अभियान के बाद पुलिस अधीक्षक ने थाना पामगढ़ क्षेत्र के चंडीपारा पहुंचकर सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के तहत महिला कमांडो का गठन किया। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना और समाज में उनकी सुरक्षा व सहभागिता को बढ़ावा देना है। इसके पश्चात उन्होंने ग्राम कुरियारी पहुंचकर नशा मुक्ति एवं साइबर जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया और लोगों को आधुनिक अपराधों से सतर्क रहने की सलाह दी।

तुफानी दौरे की कड़ी में एसपी बलौदा क्षेत्र के जूनाडीह और पतोरा भी पहुंचे, जहां विशेष सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम के अंतर्गत नशा मुक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में शांति, सुरक्षा और सहयोग की भावना को मजबूत करना रहा।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित नागरिकों को कानून-व्यवस्था, साइबर अपराध से बचाव, नशा मुक्ति, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा यातायात नियमों के पालन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही आमजन की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठनों के सदस्य, शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि, युवा और वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होता है, जिससे अपराधों की रोकथाम और सुरक्षित समाज के निर्माण में मदद मिलती है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें और शांति एवं सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें।

इस पूरे कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों के साथ थाना प्रभारी शिवरीनारायण निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव एवं थाना प्रभारी पामगढ़ निरीक्षक सावन सारथी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

Share this story