जांजगीर-चांपा : कलेक्टर ने प्रकाश टण्डन को किया जिला बदर
Dec 12, 2025, 21:05 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
जांजगीर-चांपा, 12 दिसम्बर (हि.स.)। जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी जन्मेजय महोबे ने पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के प्रस्ताव पर प्रकाश टण्डन को जिला बदर किया है।
जिला दंडाधिकारी जनमेजय महोबे ने प्रकाश टण्डन साकिन बोरसी थाना पामगढ़ को जांजगीर-चांपा जिला एवं सरहदी जिला सक्ती, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, बालौदाबाजार जिलों की राजस्व सीमाओं से आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर बाहर चले जाने तथा 1 वर्ष की कालावधि तक प्रवेश नहीं करने के लिए आदेशित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

