छग विधानसभा : उद्योगों में सुरक्षा गार्ड के 12 घंटे ड्यूटी कराने का उठा मुद्दा, जांच के आदेश

छग विधानसभा : उद्योगों में सुरक्षा गार्ड के 12 घंटे ड्यूटी कराने का उठा मुद्दा, जांच के आदेश
WhatsApp Channel Join Now
छग विधानसभा : उद्योगों में सुरक्षा गार्ड के 12 घंटे ड्यूटी कराने का उठा मुद्दा, जांच के आदेश


रायपुर, 22 फ़रवरी (हि.स.)। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में गुरुवार को उद्योगों में सुरक्षा गार्ड को 12 घंटे ड्यूटी कराने का मुद्दा उठा, जिस पर उद्योग मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया। विधानसभा में रामकुमार यादव के सवाल के जवाब में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि श्रम अधिकारियों की टीम बनाकर प्रदेश भर में उद्योगों में सुरक्षा गार्ड के 12 घंटे ड्यूटी कराने की शिकायत की जांच करायी जायेगी।

दरअसल रामकुमार यादव ने सदन में यह सवाल पूछा कि चंद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत स्थापित पावर प्लांटों एवं उद्योगों में 2021-22 में क्या जांच करायी गयी है और क्या अनियमितता पायी गयी है। उन्होंने यह सवाल भी किया कि अपने क्षेत्र के उद्योगों में सुरक्षाकर्मियों के 12-12 घंटे ड्यूटी कराने का मुद्दा जब उन्होंने उठाया, तो कई सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाल दिया गया और कई सुरक्षाकर्मियों को बंद करा दिया गया।

रामकुमार यादव ने यह भी कहा कि यह शिकायत सिर्फ चंद्रपुर की ही नहीं है, बल्कि प्रदेश भर के उद्योगों में सुरक्षाकर्मियों से 12-12 घंटे ड्यूटी ली जाती है। इसकी जांच करायी जानी चाहिये। मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस मामले की जांच की बात कही। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूछा कि, किस स्तर के अधिकारी से जांच करायी जायेगी और जिन सुरक्षाकर्मियों को नौकरी से निकाला गया है, क्या उनकी वापसी करायी जायेगी। जवाब में मंत्री ने आश्वासन दिया कि लेबर अफसरों की टीम बनाकर प्रकरण की जांच करायी जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story