घासीदास जयंती पर छलका समाजजनों का उत्साह
धमतरी, 18 दिसंबर (हि.स.)। गुरु घासीदास जयंती के उपलक्ष्य में गुरूवार को शहर में पंथी नृत्य सहित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। दिनभर बाबा का जयघोष गूंजता रहा। जैतखंभ में घासीदास बाबा की पूजा अर्चना हुई। इसके बाद प्रसादी वितरण हुआ।
सतनाम पंथ के प्रवर्तक संत गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर शहर में विविध कार्यक्रम हुए जिसमें समाज जनों का उत्साह देखते ही बना। शहर के सोरिद-जोधापुर वार्ड, रामसागर पारा वार्ड, साल्हेवार पारा वार्ड, महंत घासीदास वार्ड, लालबगीचा वार्ड, पोस्टआफिस वार्ड, कोष्टापारा वार्ड, जालमपुर वार्ड, हटकेसर वार्ड, शीतलापारा वार्ड, दानीटोला वार्ड महिमा सागर वार्ड सहित अन्य वार्डों ने कार्यक्रम हुए। इसी तरह शहर से लगे हुई गांव के सतनामी बाहुल्य वार्डों के जैतखाम के पास विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शहर के जोधापुर वार्ड में बाबा के जैतखंभ के पास गुरु घासीदास के संदेश के बखान को लेकर भजन कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। इसके बाद पंथी नृत्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के तहत समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समाज के प्रमुख लोगों द्वारा किए गया। इसके बाद अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम देर रात तक हुए।
गुरु मार्ग प्रदर्शक होता है : डाॅ. सुरेन्द्र कुर्रे
सतनामी समाज के सलाहकार व संरक्षक डाॅ. सुरेन्द्र कुर्रे न बताया कि बाबा गुरु घासीदास के प्रताप से ही विश्व में शांति का प्रचार हुआ है। उन्होंने मनखे मनखे एक समान का जो संदेश दिया वह सभी के लिए प्रेरणादाई है। सभी को बाबा के बताए मार्ग पर चलकर अपना जीवन सार्थक बनाना चाहिए। गुरु मार्ग प्रदर्शक होता है। सतनामी शासकीय सेवक संघ के संरक्षक रमेश लहरे ने कहा कि गुरु ने विश्व में सत्य की पताका लहराई। सतनामी समाज के वरिष्ठ सदस्य आशीष रात्रे ने कहा कि बाबा ने आजीवन सतनाम का प्रचार किया। उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हम अपना जीवन सफल बना सकते हैं। कार्यक्रम को अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया।
शाम को निकाली गई आकर्षक शोभायात्रा
शहर में देर शाम आकर्षक शोभायात्रा निकाली गई। इस शोभायात्रा में अलग वार्डों से आए समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा, आकर्षक झांकियों और म्यूजिक सिस्टम व धुमाल की धुन पर थिरकते हुए अपने-अपने मोहल्लों से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा घड़ी चौक में विभिन्न वार्डों से आई झांकियों के एकत्रित होने के बाद शोभायात्रा ने सदर बाजार होते हुए शहर भ्रमण किया। इस दौरान समाज के आरपी संभाकर, रमेश लहरे, मुकेश भूपेंद्र भारती, अर्जुन सोनवानी, हेमंत बंजारे, राहुल गायकवाड़, मोहन महिलांग, हीरा गायकवाड़, सागर गायकवाड़, धनेश्वर नवरंगे, दूषण जोशी, कुशल मार्कंडेय, यशवंत जांगड़े, अजय डहरिया, चंदू बंजारे, देव कुर्रे, हेमंत कुर्रे, पंकज, संभाकर, राजा संभाकर, राजा बंजारे, टुपेंद्र विजय सोनवानी, इतवारी गावस्कर, चंद्र प्रकाश पाटले, लोकेश लहरे, दीपचंद भारती, कोमल संभाकर, विनोद डिंडोलकर, भारती, मनोज खरे, योगेश डहरिया, बुधराम टंडन, सतनामी समाज कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष रमेश लहरे, भूषण जांगड़े, डा सुरेन्द्र कुर्रे, सतनामी समाज जिला अध्यक्ष कपिल देशलहरे, सचिव नंदकुमार बंजारे, राधेश्याम टंडन, शंकर गहरवाल, भूषण कोसरे सहित अन्य मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

