कारगिल विजय दिवस पर राजपूताना राइफल के हवलदार का पुलिस कार्यालय में सम्मान

WhatsApp Channel Join Now
कारगिल विजय दिवस पर राजपूताना राइफल के हवलदार का पुलिस कार्यालय में सम्मान


रायगढ़, 26 जुलाई (हि.स.)। आज 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राजपूताना राइफल में हवलदार रहे गुलाबन सिंह ठाकुर का पुलिस कार्यालय रायगढ़ में शॉल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह देकर पुलिस अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। गुलाबन सिंह ठाकुर गौरवशाली भारतीय सेना के 2nd राजपूताना राइफल में हवलदार थे। वर्ष 1999 में हुये कारगिल युद्ध में उन्होंने अपने बटालियन की टुकड़ी के साथ ऊंची पहाड़ियों पर कब्जा किये और पाकिस्तान की सेना को पीछे खदेड़ा था। पुलिस अधिकारियों से भेंट के दौरान गुलाबन सिंह ने कारगिल युद्ध को याद कर बताये कि कैसे उनकी बटालियन ने दुश्मनों को देश की सीमा से खदेड़ा था, युद्ध के समय एक बम धमाके में उन्हें चोटें भी आयी थी।

गुलाबन सिंह वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी में अपने माता-पिता धर्मपत्नी और तीन बच्चों के साथ निवासरत हैं । गुलाबन सिंह के बच्चे भी पिता की तरह देश सेवा में जाना चाहते हैं । उन्होंने बताया कि वे चाहते हैं कि हमारे नौजवान भारतीय सेना के गौरवशाली इतिहास को जाने और देश की सेवा में जायें । सम्मान कार्यक्रम में सभी ने पुष्पगुच्छ देकर गुलाबन सिंह को कारगिल विजय दिवस की शुभकामनायें दिये। कार्यक्रम में एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, रक्षित निरीक्षक अमित सिंह, निरीक्षक सुखनंदन पटेल, रोहित बंजारे, वरिष्ठ शीघ्र लेखक अशोक देवांगन, निरीक्षक(अ) जेपी चेलकर व कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story