एक लाख के इनामी नक्सली के साथ 03 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 09 अप्रैल(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम-नई सुबह, नई शुरूआत के तहत एक लाख के इनामी नक्सली के साथ 03 नक्सलियों ने आज मंगलवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है।
नक्सली संगठन में सक्रिय एक इनामी सहित कुल 03 नक्सलियों कमश: सोड़ी लखमा पिता स्व. सोड़ी नंदा (नागाराम आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर व सेक्शन कमाण्डर, इनामी 01 लाख) निवासी केरलापेंदा कुंजामपारा थाना चिंतलनार ,पोडिय़ाम पोज्जा पिता स्व. गंगा (ग्राम बर्कलंका पंचायत मिलिशिया सदस्य) निवासी बुर्कलंका थाना किस्टाराम एवं पोडिय़ाम भीमा पिता स्व. कोसा (बुर्कलंका आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य) निवासी बुर्कलंका थाना किस्टाराम ने आज मंगलवार को आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सलियों को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में जिला बल सुकमा का विशेष प्रयास रहा है।आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराए जाएंगे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आत्मसमर्पित नक्सली सोड़ी लखमा पिता स्व. नंदा निवासी केरलापेंदा कुंजामपारा थाना चिंतलनार नक्सल संगठन में वर्ष 2008 - 2010 तक केरलापेन्दा मिलिशिया सदस्य रहा है। वर्ष 2011-2014 नागाराम आरपीसी मिलिशिया डिप्टी कमांडर रहा है। वर्ष 2015 से अब-तक नागाराम आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर व बी सेक्शन कमाण्डर के रूप में सक्रिय रहा। आत्मसमर्पित नक्सली पोडिय़ाम पोज्जा नक्सल संगठन में वर्ष 2019 से अब-तक ग्राम बुर्कलंका पंचायत मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रहा । आत्मसमर्पित नक्सली पोडिय़ाम भीमा पिता स्व. कोसा निवासी बुर्कलंका किस्टाराम। नक्सल संगठन में वर्ष 2018 से अब-तक बुर्कलंका आरपीसी डीएकेएमएस सदस्य के रूप में सक्रिय रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ मोहन/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।