अधिक मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित

अधिक मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
अधिक मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ को कलेक्टर ने किया सम्मानित


कांकेर, 28 नवंबर(हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला ने कांकेर विधानसभा क्षेत्र के नरहरपुर, कांकेर और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के बीएलओ को सम्मानित किया है। सम्मानित बीएलओ के मतदान केंद्रों में 90 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत की थी। जिसका परिणाम भी देखने को मिला है। कांकेर जिले में इस बार 80.67 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। वहीं सबसे अधिक पथरींनाला पोलिंग बूथ में 92 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुआ है। उल्लेखनीय है कि कांकेर जिला संवेदनशील क्षेत्र में आता है, जहां पर शांतिपूर्ण मतदान कराना किसी चुनौती से कम नहीं है। कांकेर जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में बूथ लेवल अधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बूथ लेवल अधिकारियों ने मतदाता सूची शुद्धिकरण से लेकर मतदाताओं को जागरूक कर उन्हें वोटिंग करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

---------

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story