धमतरी : जिपं की सामान्य सभा की बैठक में छाया रहा खनिज, पेजयल, सड़क व धान खरीद का मुद्दा

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी : जिपं की सामान्य सभा की बैठक में छाया रहा खनिज, पेजयल, सड़क व धान खरीद का मुद्दा


धमतरी, 12 दिसंबर (हि.स.)। जिला पंचायत धमतरी के सामान्य प्रशासन स्थायी समिति एवं सामान्य सभा की समीक्षा बैठक 12 दिसंबर को आयोजित किया गया। इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण कुमार सार्वा एवं उपाध्यक्ष गौकरण साहू सहित सभापति, सदस्य एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। इस बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

शुक्रवार को जिला पंचायत सभा कक्ष में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शासन की संचालित योजनाओं का संक्षिप्त विवरण, प्रगति रिपोर्ट एवं वित्तीय स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक में खनिज विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की स्थिति और जल गुणवत्ता से संबंधित कार्य ग्रामीण पाइप जल योजनाओं की प्रगति, हर घर जल मिशन के लक्ष्य का मूल्यांकन, टैंकर जलापूर्ति वाले संवेदनशील ग्राम, फ्लोराइड - आर्सेनिक प्रभावित क्षेत्रों के लिए सुधारात्मक कदम, जलस्रोतों का संरक्षण एवं रखरखाव से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में किसी प्रकार की बाधा न उत्पन्न हो उस पर सदस्यों ने ध्यानाकर्षण कराया। जिले में लोक निर्माण विभाग के तहत सड़कों के निर्माण, मरम्मत, चौड़ीकरण तथा पुल पुलियों की स्थिति पर अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की गई। जिसमें सड़क मरम्मत एवं रखरखाव कार्य, निर्माणाधीन पुलों की प्रगति, गुणवत्ता नियंत्रण एवं निरीक्षण रिपोर्ट पर जिला पंचायत सदस्यों ने ग्रामीण सड़कों के जाल को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुझाव एवं दिशा निर्देश दिए।

वन विभाग के अधिकारियों ने मानव - वन्यजीव संघर्ष नियंत्रण एवं मानव - प्रकृति के संतुलन के लिए किए गए प्रयासों का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। मार्कफेड एवं सहकारिता विभाग ने धान खरीदी केंद्रों की वर्तमान स्थिति, माप तौल व्यवस्था एवं पारदर्शिता, किसानों को भुगतान, समय सीमा, कोटा, परिवहन और भंडारण व्यवस्था को लेकर जानकारी प्रस्तुत की। जिला पंचायत सदस्यों ने सहकारी समितियों की दृष्टि से खरीदी प्रक्रिया में आ रही कठिनाइयों का समाधान सुनिश्चित करने की बात कही। ताकि किसानों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। स्थानीय रोजगार सृजन में खादी ग्रामोद्योग द्वारा ग्रामोद्योग इकाइयों की स्थापना, मिट्टी के शिल्प, बांस - लकड़ी शिल्प, हथकरघा-हस्तशिल्प को बढ़ावा, स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता, ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम खादी एवं ग्रामोद्योग के जरिए आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लक्ष्य पर सदस्यों ने विशेष जोर दिया। इस समीक्षा बैठक में शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग के पालन प्रतिवेदन के अनुसार समीक्षा किया गया।

इस बैठक में जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, पूजा सिन्हा, कुलेश्वरी गायकवाड़, धनेश्वरी साहू, मोनिका देवांगन, मीना साहू, गरिमा नेताम, टीकाराम कंवर, अजय ध्रुव, नीलम चंद्राकर, जनपद अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि, नकुल प्रसाद वर्मा उपसंचालक पंचायत एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

जिला पंचायत सदस्य नीलम चंद्राकर ने बताया कि सामान्य सभा की बैठक में किसानों को धान खरीदी के दौरान आ रही समस्याओं को प्रमुखता से बैठक में रखा गया। टोकन काटने के दौरान सर्वर की समस्या को लेकर चर्चा किया गया। धान खरीदी कम करने सरकार की मंशा स्पष्ट दिखाई दे रही हैं। प्राथमिक स्कूल के जर्जर भवनों की स्थिति की जानकारी ली गई। इस विषय पर सभी सदस्यों ने अपनी बात रखी हैं। 15 वें वित्त का पैसा पास होने के बाद भी नौ माह से नहीं आया है। धान का उठाव न होना से भी समस्याएं बढ़ गई हैं कुरुद क्षेत्र के मंदरौद, गाड़ाडीह, बूढ़ेनी, परसट्टी, मेघा, सेलदीप एवं गिरौद में मशीन लगाकर रेत का अवैध खनन लगातार जाती हैं। इस विषय को भी बैठक में प्रमुखता से उठाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

Share this story