जांजगीर : दीवार लेखन और माइकिंग कर युवोदय स्वयं सेवक कर रहे लोगो को डायरिया के प्रति जागरूक

WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर : दीवार लेखन और माइकिंग कर युवोदय स्वयं सेवक कर रहे लोगो को डायरिया के प्रति जागरूक


जांजगीर : दीवार लेखन और माइकिंग कर युवोदय स्वयं सेवक कर रहे लोगो को डायरिया के प्रति जागरूक


कोरबा/ जांजगीर-चांपा, 22 जुलाई (हि.स.)। कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशानुसार जिला प्रशासन जांजगीर-चांपा एवं यूनिसेफ द्वारा स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास के सहयोग से जिले में डायरिया के फैल रहे प्रकोप को कम करने युवोदय हसदेव के हीरो स्वयं सेवक द्वारा ग्राम पंचायत कोसीर, चोरिया, अकलतरा, सोनियापाट एवं ग्राम पोंडी में साेमवार काे जन-जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इन दिनों बरसात के मौसम के चलते जिले में डायरिया बीमारी का प्रकोप जिले में बहुत तेजी से फ़ैल रहा है, जिसके चलते बच्चे और व्यस्क सभी बीमार हो रहे, व इस बीमारी से आमजन को सावधानियां बरतने की जरूरत है, ताकि परिवार को बीमारी की चपेट में आने से बचा सकें।

जिले में डायरिया की स्थिति को देखते हुए, मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार कि सहायता से, यूनिसेफ युवोदय हसदेव के हीरो कार्यक्रम के स्वयं सेवकों के द्वारा पंचायतों में, दीवार लेखन एवं मेगा फोन से लोगों से अपील करते हुए गावों में डोर टू डोर जाकर समुदाय में बैनर, पोस्टर, माइकिंग एवं जागरुकता रैली के माध्यम से लोगों को घरों के आस-पास स्वच्छता बनाने, पानी उबाल कर पीने और खाना खाने, बनाने एवं शौच के बाद हाथ धोते रहने का सलाह भी दिया जा रहा है। ग्रामीणों से अपील किया जा रहा है कि, बच्चों में डायरिया के लक्षण पाए जाने पर तुरंत ओआरएस का घोल दे, अपने नजदीकी मितानिन से परामर्श या स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। डायरिया नियंत्रण एवं जागरुकता अभियान में जिला समन्वयक हसदेव के हिरो विधि विनोद, युवोदय हसदेव के हिरो ब्लॉक समन्वयक नरेंद कश्यप, तरुण साहू, मुमताज बेगम के साथ ग्राम के मितानिन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं कोटवार का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story