रायगढ़ : युवा संकल्प ने श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य पर किया प्याऊ घर का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now

मुख्य अतिथि मजदूर व किसान के हाथ से फीता काटकर प्याऊ की शुरुआत

रायगढ़ , 1 मई (हि.स.)। गर्मी के बढ़ते प्रकोप से आम जनता की प्यास बुझाने के लिए युवा संकल्प के द्वारा बेहद ही सकारात्मक प्रयास किया गया और मिनीमाता चौक रायगढ़ के बस स्टैंड में पेय जल की व्यवस्था की गई है। जहां दिन भर शीतल पेय जल उपलब्ध रहेगा।

जिला मुख्यालय से कुछ ही दूर मिनीमाता चौक बस स्टैंड जहां पुसौर सरिया व एनटीपीसी ओड़िसा जाने वाले राहगीरों का आना जाना लगा रहता है और इस गर्मी में पानी ही लोगों को राहत देती है। ऐसे में इसका लाभ मिलेगा।

युवा संकल्प के तत्वावधान में स्थित पेयजल जो श्रमिकों के दिवस एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के उपलक्ष्य पर रखा गया। जहां हमारे मजदूर किसान भाइयों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाकर उनके कर कमलों से इस युवा संकल्प के प्याऊ घर का कार्यक्रम का फीता काटकर शुभारंभ करवाया गया तथा छत्तीसगढ़ का छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गमछा पहनाकर उन्हें सम्मान दिया। सभी मजदूर भाई इस सम्मान से भाव- विभोर हो गए, फिर कार्यक्रम के अंतिम में भारत के भाग्य विधाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

युवा संकल्प के पदाधिकारियों ने बताया कि पेयजल खोलने के पीछे हमारा उद्देश्य बस नर सेवा है क्योंकि नर सेवा ही नारायण सेवा है और इस भीषण गर्मी के दिनों में नर और नीर का क्या योगदान रहता है इसे हम भलीभाँति परिचित हैं।

इस कार्यक्रम में नगर पालिक निगम व आसपास के सभी विशेष व्यापारी श्री श्याम ट्रेडर्स, सुरेश भट्टीमार व मोहल्ले वासियों मुकेश चौहान व दुर्वासा, अंकित बेहरा, शेखर श्रीवास व रजत शर्मा का सभी का प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष बानू खूँटे, उपाध्यक्ष सुजीत लहरे, रजत शर्मा, शंकर महिलाने, पीयूष चैबल, रिंकुभाईजान, अंकित बेहरा, सोमेश कश्यप, मुकेश कुमार, चंदन सोनी, शेखर श्रीवास, विजय चैहान, उज्जवल साहू, दुर्भशा सहा, सुनील चैहान, मन्नू दिवांशु टंडन,लक्की यादव, शंकर चैहान, मुकेश चैहान, गोलू जायसवाल, गुलसन मैत्री एवम अन्य युवा संकल्पी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/रघुवीर प्रधान

Share this story