रायपुर : दिनदहाड़े युवक ने व्यापारी को मारी गोली, गंभीर

रायपुर : दिनदहाड़े युवक ने व्यापारी को मारी गोली, गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
रायपुर : दिनदहाड़े युवक ने व्यापारी को मारी गोली, गंभीर


रायपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थानांतर्गत लाभांडी में बुधवार को एक युवक ने व्यापारी पर दिनदहाड़े गोली मार दी, जिसमें व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, तेलीबांधा क्षेत्र में लाभांडी में आज लगभग 11:30 बजे गोली चलने की घटना हुई है। घटना की सूचना पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, सिटी एएसपी लखन पटले सहित बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपित अमन शर्मा जो कि सुंदरगढ़ ओडिसा से आया है। उसने रायपुर निवासी संदीप कुमार (नल व्यापारी) के ऊपर गोली चला दी, जिससे व्यापारी घायल हो गया है। फायरिंग में व्यापारी के हाथ में गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपित को कट्टे सहित पकड़ लिया है। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story