अंबिकापुर : मैनपाट में युवक की सिर कुचलकर हत्या, साथी पर शक
अंबिकापुर, 04 नवम्बर (हि. स.)। मैनपाट ब्लॉक के कुदारीडीह गांव में सोमवार देर रात एक युवक की निर्मम हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी। पश्चिम बंगाल निवासी राजू (24 वर्ष) का शव आज मंगलवार सुबह खून से सना मिला। आशंका जताई जा रही है कि उसके ही साथी ने पत्थर से सिर कुचलकर हत्या की और फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मृतक राजू अपने एक साथी के साथ मैनपाट के वसुंधरा सिटी कालोनी में मिस्त्री का काम करने आया था। दोनों मजदूर कुदारीडीह में निर्माणाधीन कालोनी परिसर में बने अस्थायी झोपड़ी में रह रहे थे। सुबह स्थानीय लोगों ने खुले मैदान में राजू का शव देखा, जिसके बाद कमलेश्वरपुर थाना पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज प्रजापति पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बीती रात दोनों युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ने शराब पी रखी थी और बहस झगड़े में बदल गई। इसके बाद रात में राजू की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।
पुलिस को आशंका है कि फरार साथी ने ही विवाद के दौरान हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मौके से मिले साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक और फरार युवक के पूरे नाम-पते की पुष्टि की जा रही है। पुलिस टीम संदिग्ध की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। ग्रामीण क्षेत्र में हुई इस वारदात ने लोगों में दहशत और आक्रोश दोनों फैला दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

