धमतरी के युवाओं ने दी प्रयोगशाला परिचारक की परीक्षा

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी के युवाओं ने दी प्रयोगशाला परिचारक की परीक्षा


धमतरी, 25 अगस्त (हि.स.)। व्यापमं द्वारा 25 अगस्त को धमतरी शहर में प्रयोगशाला परिचारक एवं प्रयोगशाला तकनीशियन भर्ती परीक्षा-2024 की परीक्षा आयोजित की गई। यह दो पाली में हुई। प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12.15 बजे तक प्रयोगशाला परिचारक की परीक्षा हुई। इसके लिए 10 केंद्र बनाए हैं, जिसमें तीन हजार 811 परीक्षार्थी का पंजीयन था। इनमें से 1932 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 1879 ने परीक्षा दिलाई। दोपहर दो बजे से शाम 4.15 बजे तक प्रयोगशाला तकनीशियन की परीक्षा आठ केंद्रों में होगी, जिसमें दो हजार 974 परीक्षार्थी शामिल होने पंजीयन कराया था। 1566 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 1398 ने परीक्षा दिलाई। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में सुबह साढ़े नौ बजे एवं दोपहर डेढ़ बजे से प्रवेश दिया गया। परीक्षार्थियों को फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया गया। मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण प्रतिबंधित रहे। जानकारी के अनुसार परीक्षा सुबह 10.15 बजे एवं दोपहर 2.15 बजे से शुरू हुई। परीक्षा के लिए डा श्रीदेवी चौबे समन्वयक, डिप्टी कलेक्टर आरके कृपाल को नोडल अधिकारी बनाया गया था। परीक्षा संचालन के लिए समन्वयक केंद्र एवं नोडल केन्द्र द्वारा प्रथम पाली में 10 एवं द्वितीय पाली में आठ पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। जिला प्रशासन द्वारा गठित उड़नदस्ता दल ने परीक्षा केंद्राें का निरीक्षण किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस बल भी मौजूद रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / गायत्री प्रसाद धीवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story