युवक कांग्रेस 11 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का करेगी घेराव, पोस्टर किया लॉन्च
रायपुर, 9 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ युवक कांग्रेस 11 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। शनिवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने इस बात की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में आकर जो गारंटी दी थी उसे पूरा नहीं किया जा रहा है। उसके विरोध में युवा कांग्रेस 11 मार्च को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी और प्रदर्शन करेगी। इस कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी शामिल होंगे। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 11 मार्च को होने वाले घेराव का पोस्टर भी लॉन्च किया। .
हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।