कोरबा : कालोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेसियों ने एसईसीएल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
कोरबा : कालोनी में व्याप्त समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेसियों ने एसईसीएल महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन


निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन करते हुए कोल परिवहन रोकने दी चेतावनी

कोरबा, 12 अगस्त (हि. स.)। युवा कांग्रेस जिला कोरबा द्वारा सोमवार को युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व एवं वरिष्ठ कांग्रेसी संजय आज़ाद, पवन गुप्ता के मार्गदर्शन में बांकीमोंगरा कालोनी क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर एसईसीएल महाप्रबंधक कोरबा एरिया को एक ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान न होने की दशा में उग्र आंदोलन एव कोल परिवहन रोकने की चेतावनी भी दी गई।

इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की बांकीमोंगरा क्षेत्र आपके आश्रित क्षेत्र में आता है पूर्व में जब खदान का संचालन था, तब तक यह व्यवस्था दूरस्थ थी जबसे 4 नंबर खदान बंद हुआ है समस्याओं का अंबार लग गया है। जिसका निराकरण आपके द्वारा पूर्णतः बंद कर दिया गया है।

ज्ञापन में बांकीमोंगरा क्षेत्र के बांकी कालोनी, जंगल साइड, शांतिनगर, बनवारी साइड, गजरा कालोनी, कटाईंनार, घुड़देवा में रहवासी एरिया की सड़को की स्थिति अत्यंत जर्जर है, जल्द से जल्द रिपेयरिंग करवाया जाये। बांकी क्षेत्र में संचालित एसईसीएल अस्पताल में प्रशिक्षित नर्स, स्टाफ़, डाक्टरों की पदस्थापना की जाये एवं उचित तरीके से संचालन किया जाये। संपूर्ण कालोनी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था अत्यंत गंभीर है, वर्तमान में डेंगू, मलेरिया संबंधित बीमारी फैल रही है, सफाई न होने के कारण अत्यंत परेशानी हो रही है। सफाई व्यवस्था को दूरस्थ किया जाये। पंखादफाई बांकीमोंगरा बायपास में स्ट्रीट लाइट जल्द से जल्द लगवाया जाये। बांकीमोंगरा ढेलवाडीह मार्ग की स्थिति अत्यंत जर्जर है, जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की गई है।

ज्ञापन सौप क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को जल्द से जल्द निराकरण न करने पर आंदोलन एवं कोल वाहनो का परिवहन रोकने चेतावनी दी गयी, साथ ही कहा गया की जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन-प्रशासन की होगी। इस अवसर युवा कांग्रेस पूर्व जिला सचिव शब्बीर खान, समीम अंसारी, प्रमोद काकरे सहित युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story