चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले युवक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले युवक गिरफ्तार


धमतरी, 2 अगस्त (हि.स.)।बटंची चाकू दिखाकर लोगों को डराने वाले आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से चाकू जब्त कर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी को अम्बेडकर चौक के पास मोबाईल के माध्यम से मूखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बस्तर रोड मंडी गेट के सामने बटंची चाकू दिखाकर लोगों को डरा-धमका रहा है। इससे लोगों में दहशत था। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर चाकू के साथ युवक को गिरफ्तार किया।

आरोपित युवक कुंदन ध्रुव 23 वर्ष डिपोपारा धमतरी निवासी है। पुलिस ने आरोपित युवक को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है। आरोपित को पकड़ने में थाना सिटी कोतवाली धमतरी से प्रधान आरक्षक रवि जगने, आरक्षक शशिकांत नायक, महेश्वर ध्रुव, डायमंड यादव, चंदर जमदार, ईश कुमार टंडन का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / केशव केदारनाथ शर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story