साइकिल से गांजा तस्करी करते युवक गिरफ्तार
धमतरी,1 नवंबर (हि.स.)। साइकिल से गांजा तस्करी करते हुए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से गांजा जब्त कर कार्रवाई की है।
बिरेझर पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी बिरेझर को 31 अक्टूबर को मूखबिर से सूचना मिली कि ग्राम आलेखूंटा के पास एक व्यक्ति सायकल में मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने ले जा रहा है। सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर रेड कार्रवाई कर युवक को पकड़ा। पूछताछ करने पर गोल-मोल जवाब देने लगा, ऐसे में युवक के साइकिल के हैंडल में रखे गांजा को पुलिस ने जब्त कर गिरफ्तार किया। जब्त गांजा का वजन एक किलो 400 ग्राम है। इस पर आरोपित ढाल सिंग 30 वर्ष ग्राम भरदा के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। आरोपित को पकड़ने में चौकी प्रभारी बिरेझर उप निरीक्षक उमाकांत तिवारी, सउनि जगदीश सोनवानी, आरक्षक संतोष ध्रुव,डोमेश साहू का विशेष योगदान रहा।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।