जगदलपुर : समग्र शिक्षा के अंतर्गत यूथ एवं ईको क्लब जिलास्तरीय प्रशिक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : समग्र शिक्षा के अंतर्गत यूथ एवं ईको क्लब जिलास्तरीय प्रशिक्षण


पांच जून विश्व पर्यावरण दिवस से होगा पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का आयोजन

जगदलपुर, 1 जून (हि.स.)। भारत सरकार के मिशन लाइफ के अंतर्गत राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर विजय दयाराम के मार्गदर्शन में जिलास्तरीय यूथ एवं ईको क्लब प्रशिक्षण का आयोजन शनिवार को किया गया। जिसमें जिले के सातों विकासखंड के 37 शिक्षकों ने भाग लिया। यूथ एवं ईको क्लब का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति बच्चों में जागरुकता को विकसित करना, विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून को मनाया जाना है।

विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से 12 जून तक पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। जिसमें यूथ एंड ईको क्लब के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली अपनाने, सतत खाद्य प्रणाली को अपनाने ई -अपशिष्ट कम करने, कूड़ा-कचरा कम करने, ऊर्जा बचाने, पानी बचाने सहित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने सम्बन्धी जनजागरूकता लाने के साथ ही इस दिशा में पहल किये जाएंगे। यूथ एंड ईको क्लब सम्बन्धी उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स जितेश देशमुख एवं सुश्री ज्योति ध्रुव द्वारा शिक्षकों अपने विकासखण्डों में यूथ एंड ईको क्लब के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु गहन प्रशिक्षण दिया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा और सभी विकासखण्डों के खंड स्रोत समन्वयक भी शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story