जांजगीर-चांपा : युवक की बीच सड़क पर सिर को कुचल कर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जांजगीर-चांपा : युवक की बीच सड़क पर सिर को कुचल कर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर-चांपा : युवक की बीच सड़क पर सिर को कुचल कर की गई हत्या, जांच में जुटी पुलिस










जांजगीर चांपा, 26 दिसंबर (हि . स.)। जिले के भारत माला रोड में एक ऑटो चालक का शव मिला है, जिसके सिर को पत्थर से कुचल कर हत्या की गई है। आस-पास के पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है। यह घटना पंतोरा चौकी थाना क्षेत्र की है।

पंतोरा चौकी प्रभारी दिलीप सिंह से मिली जानकारी अनुसार मृत युवक का नाम पंकज शास्त्री उम्र 36 साल निवासी ढेका जिला बिलासपुर कर रहने वाला है, जो बिलासपुर में ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता था।

सिर पर पत्थर से कई बार वार कर कुचला

सोमवार की देर रात वह बिलासपुर से ऑटो लेकर निकला था। जब परिजनों फोन किया तो उठाया नहीं। वहीं ऑटो भी रोड पर पलटा हुआ मिला। लाश को देखकर लग रहा है कि किसी ने सिर पर पत्थर से कई बार वार कर कुचला है, जिसे उसकी मौके पर ही मौत हुई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वारदात के बाद खून रोड पर बिखरा हुआ है। हत्या में उपयोग किया गया हथियार मृतक के सिर के पास रखा हुआ है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। हत्या के बाद एक्सीडेंट दिखाने की कोशिश की गई है। पुलिस हर एंगल से मामले की तफ्तीश कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story