कोरबा : जंगली भालू के हमले में युवक की मौत, परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता
कटघोरा, 19 अक्टूबर (हि. स.)। कटघोरा वन मंडल के जटगा वन परिक्षेत्र में शुक्रवार शाम एक जंगली भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान ईश्वर पिता देवराज (38) निवासी धनरास ग्राम पंचायत आमलीकुंडा के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि ईश्वर गाय चराने जंगल गया था, जहां उसने एक गुफा में छुपे जंगली भालू को देखने का प्रयास किया। इसी दौरान भालू ने ईश्वर और उसकी गाय पर हमला कर दिया, जिसमें ईश्वर के गले, सिर और पैर में गंभीर जख्म हो गए। घटना की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और थाना पसान को सूचित किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
वन मंडल अधिकारी कुमार निशांत के निर्देश पर परिक्षेत्र अधिकारी जटगा ने शनिवार काे मृतक की माता तुरतिया बाई को 25 हजार रुपये की प्राथमिक सहायता राशि प्रदान की। आसपास के ग्रामों में जंगल की ओर न जाने के लिए मुनादी कराई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।