अत्यधिक गर्मी में लू लगने से युवक की हुई मौत

अत्यधिक गर्मी में लू लगने से युवक की हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
अत्यधिक गर्मी में लू लगने से युवक की हुई मौत


सुकमा, 2 जून (हि.स.)। जिले के दोरनापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत दोरनापाल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 03 में एक युवक का आज रविवार दोपहर में अत्यधिक गर्मी से लू लगने के कारण मौत हो गई।

मृतक की पहचान सुरेश के रूप में हुई है, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरेश सड़क के किनारे अचानक गिरकर तड़पने लगा, जब तक लोग उसकी मदद के लिए पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार दोरनापाल में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है, इसी बीच मृतक सुरेश ने अत्यधिक शराब का सेवन किया था, जो उसकी मौत का संभावित कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जिस परिस्थित में युवक की मौत हुई है, उसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों को अत्यधिक गर्मी और शराब के सेवन से बचने सलाह के साथ लोगों से अपील की है कि वे गर्मी के इस मौसम में अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखें और जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story