कोरबा: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस
WhatsApp Channel Join Now
कोरबा: युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस






कोरबा, 24 जनवरी (हि. स.)। जिले के रजगामार इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की लाश शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे मैदान में पेड़ से लटकी हुई मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पेड़ से उतारा। मामला रजगामार चौकी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, संजय वर्मा (28) मंगलवार दोपहर को किसी काम से बाहर गया हुआ था। परिजनों को लगा कि वो रात तक घर लौट आएगा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। घरवालों ने उसे कॉल भी किया, लेकिन बात नहीं हो पाई।

इधर बुधवार सुबह जब कुछ लोग मॉर्निंग वॉक के लिए निकले, तो उन्होंने युवक का शव हायर सेकेंडरी स्कूल के पीछे स्थित मैदान में पेड़ से लटका हुआ पाया। लाश मिलने की खबर फैलते ही वहां लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतरवाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरिश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story