कोरबा में यात्री ट्रेन के पहिये के नीचे आया युवक, चलती ट्रेन से उतरकर की खुदकुशी
कोरबा, 29 फरवरी (हि. स.)। कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर गुरुवार को युवक ने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के पहिए के नीचे कटकर जान दे दी। घटना के बाद यात्री ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया गया। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर और कोरबा आरपीएफ को दी गई।
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस 12:05 बजे कोरबा रेलवे स्टेशन से निकल ही रही थी, तभी एक यात्री ने युवक को ट्रेन से उतरते देखा। हालांकि उसे यह अंदाजा नहीं था कि युवक खुदकुशी करने की मंशा से ट्रेन से उतर रहा है। देखते ही देखते युवक पहिये के नीचे चला गया। जिसके बाद ट्रेन के पहिये से कटकर युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद यात्री ट्रेन को रोका गया। स्टेशन मास्टर को सूचना दी गई। मौके पर आरपीएफ भी पहुंची। शव को पटरी से हटाकर ट्रेन को रवाना किया गया। मृतक की जेब से आई कार्ड मिला है, जिसमें बलौदाबाजार निवासी बिश्राम वर्मा लिखा हुआ है। उसके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई युवक की हरकत
शव का पंचनामा और आगे की कार्रवाई का अधिकार चांपा रेलवे जीआरपी को है। कोरबा से चांपा की दूरी 35 किलोमीटर है। चांपा जीआरपी को आने में काफी समय लग गया, तब तक खून से लथपथ शव स्टेशन पर ही खुला पड़ा रहा। कुछ लोगों ने बताया कि खुदकुशी करने से पहले युवक यात्री ट्रेन के आसपास ही घूम रहा था। वो कभी ट्रेन में चढ़ता, तो कभी नीचे उतर जाता। उसकी यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।