कांकेर : सी-विजिल एप व दूरभाष नंबर 07868241019 पर कर सकते हैं शिकायत

WhatsApp Channel Join Now
कांकेर : सी-विजिल एप व दूरभाष नंबर 07868241019 पर कर सकते हैं शिकायत


कांकेर, 03 नवंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन कार्यालय से शुक्रवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में विधानसभा निर्वाचन के दौरान कोई भी व्यक्ति सी-विजिल एप में आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन संबंधी शिकायतों की त्वरित सूचना एवं समाधान के लिए मोबाइल एप्लिकेशन सी-विजिल शुरू की गई है। इस मोबाइल एप को स्मार्टफोन के प्ले स्टोर के जरिए आसानी से इंस्टाल किया जा सकता है। सी-विजिल एप में कोई भी नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन संबंधी घटना का फोटोग्राफ, वीडियो या ऑडियो के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही इस मोबाइल एप में नागरिकों को अपनी पहचान बताए बिना भी शिकायत दर्ज कराने का विकल्प है। एप्लिकेशन में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का 100 मिनट की समय-सीमा में निराकरण किया जाता है। जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष में भी दूरभाष नंबर 07868241019 पर संपर्क कर शिकायत एवं सूचनाएं दर्ज कराई जा सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story