बस्तर में मानसून प्रवेश से पहले येलो अलर्ट जारी

बस्तर में मानसून प्रवेश से पहले येलो अलर्ट जारी
WhatsApp Channel Join Now
बस्तर में मानसून प्रवेश से पहले येलो अलर्ट जारी


जगदलपुर, 6 जून (हि.स.)। बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव, और नारायणपुर जिले के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने और गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है। बस्तर संभाग मुख्यालय में सुबह से ही बदली छाई हुई है, यहां कभी भी जोरदार बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

बस्तर संभाग में प्री मानसून की बारिश दो दिन पहले से ही जारी है, जिससे बारिश-तूफान का दौर चल रहा है। प्री मानसून के बारिश से छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग के पर्वानुमन के अनुसार 7 या 8 जून को मानसून के प्रवेश करने की पूरी संभवना है। वहीं कोंडागांव में आज गुरूवार दोपहर से मुसलाधार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है, वहीं बारिश के दौरान आसमान से कड़कती बिजली श्रीराम मंदिर के गुंबद से टकराया, हालांकि कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस तस्वीर को मंदिर के सामने रहने वाले युवक ने अपने मोबाइल के कैमरे पर कैद किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। शुक्रवार को भी एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story