बस्तर संभाग में बारिश का येलो अलर्ट जारी, विमान सेवा प्रभावित
जगदलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। बस्तर संभाग में जाेरदार बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अगले पांच दिनाें तक बस्तर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।
बस्तर जिले के साथ ही बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर में भी बारिश हो रही है। मूसलाधार बारिश ने बस्तर जिला मुख्यालय के निगम क्षेत्र में जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है।
अंबेडकर वार्ड, राजेंद्र नगर वार्ड, अब्दुल कलाम वार्ड, गंगानगर वार्ड, दलपत सागर वार्ड, रमैया वार्ड और सनसिटी कॉलोनी के घरों में बारिश का घुस गया।
भारी बारिश के चलते यात्री विमान सेवा भी प्रभावित हुई है, मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो का विमान हैदराबाद से जगदलपुर के लिए उड़ा लेकिन बारिश के कारण विमान लैंड नहीं हो पाया और वापस हैदराबाद रवाना हो गया। मंगलवार को इंडिगो का विमान हैदराबाद से जगदलपुर और जगदलपुर से रायपुर जाना था, इस बीच हैदराबाद से जगदलपुर आने वाले करीब 20 पैसेंजर वापस हैदराबाद पहुंच गए।
महापौर सफिरा साहू का कहना है कि, भारी बारिश को देखते हुए निगम अमला पूरी तरह से तैनात है। जल जमाव की सूचना पर निगम अमला निकासी का प्रयास कर रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / गायत्री प्रसाद धीवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।