छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन साल में बदली सड़क सुरक्षा की तस्वीर

WhatsApp Channel Join Now
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन साल में बदली सड़क सुरक्षा की तस्वीर


बलरामपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर सामने आए ताजा आंकड़े गंभीर स्थिति की ओर इशारा कर रहे हैं। वर्ष 2023 से 2025 के बीच जहां सड़क दुर्घटनाओं और मौतों का ग्राफ लगातार उतार-चढ़ाव भरा रहा, वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर की गई कार्रवाई में 2025 के दौरान अभूतपूर्व सख्ती देखने को मिली। यह आंकड़े एक जनवरी 2025 से 20 दिसंबर 2025 तक के हैं, जो यातायात प्रभारी टीआई विमलेश देवांगन ने हिन्दुस्थान समाचार काे साझा किए हैं।

सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों की बात करें तो वर्ष 2023 में जिले में 297 दुर्घटनाएं दर्ज की गई थीं, जिनमें 172 लोगों की जान गई और 254 लोग घायल हुए। वर्ष 2024 में हादसों की संख्या बढ़कर 332 हो गई और मृतकों का आंकड़ा 222 तक पहुंच गया, जबकि घायलों की संख्या 203 रही। वहीं वर्ष 2025 में एक जनवरी से 20 दिसंबर तक 299 दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 201 लोगों की मौत हुई, वहीं घायलों की संख्या 250 दर्ज की गई।

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत की गई चालानी कार्रवाई में भी हर साल बदलाव नजर आया। वर्ष 2023 में बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, ड्रिंक एंड ड्राइव और अन्य मामलों में 13,362 प्रकरण बनाए गए, जिससे 48 लाख 7 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वर्ष 2024 में 13,474 प्रकरणों से 43 लाख 41 हजार 300 रुपये का जुर्माना वसूला गया। जबकि वर्ष 2025 में एक जनवरी से 20 दिसंबर तक 20,473 प्रकरण दर्ज किए गए और करीब 1 करोड़ 99 लाख 90 हजार 600 रुपये का जुर्माना वसूला गया, जो अब तक का सर्वाधिक है।

यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए जनवरी 2025 से 23 दिसंबर 2025 तक कुल 542 मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को प्रस्ताव भेजा गया, जिसमें से 398 वाहन चालकों के लाइसेंस निलंबित किए जा चुके हैं। यातायात जागरूकता को लेकर भी वर्ष 2025 में बड़े स्तर पर पहल की गई। एक जनवरी से 20 दिसंबर तक जिले में कुल 617 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से 1 लाख 43 हजार 239 आम नागरिकों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जिले में चार ब्लैक स्पॉट और आठ ग्रे स्पॉट चिन्हांकित किए गए हैं। ब्लैक स्पॉट में अमझर नाला पस्ता, बरियों राजपुर, फूलीडूमर घाट और रजखेता बसंतपुर शामिल हैं। इन स्थानों पर सुधारात्मक कार्य कराए जाने की जानकारी भी दी गई है। यातायात प्रभारी टीआई विमलेश देवांगन का कहना है कि सख्त प्रवर्तन, तकनीकी निगरानी और लगातार जन-जागरूकता के माध्यम से सड़क हादसों में कमी लाने का प्रयास जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

Share this story