विश्व आदिवासी दिवस पर बस्तर पुलिस द्वारा ‘‘एक पेड़ शहीद के मां के नाम’’ वृक्षारोपण अभियान
जगदलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ राज्य गठन के पश्चात वर्ष 2021 से लगातार आयोजित वृक्षारोपण त्यौहार ‘पोदला उरस्कना’ के सकारात्मक परिणाम एवं सफल प्रभाव को ध्यान में रखते हुये वर्तमान मानसून अवधि के दौरान वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
बस्तर संभाग अंतर्गत जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल के सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में तथा उन वीर सपूतों की माताओं के सम्मान में ‘‘एक पेड़ शहीद के मां के नाम’’ के तहत 9 अगस्त को उनके गृह ग्रामों में ग्रामीणों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति एवं जनभागीदारी से वृक्षारोपण कार्यक्रम होगा ।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी समस्त नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में जागरूक करने हेतु वर्ष 2024 में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान आयोजित किया जा रहा है।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज सुंदरराज पी. ने बताया कि 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जन-भागीदारी से बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये पुलिस एवं सुरक्षाबल तथा नागरिकगण के माताओं के सम्मान में बस्तर संभाग के समस्त जिला क्रमशः बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर में कुल 3031 वृक्ष लगाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि विगत वर्षो में ‘‘पोदला उरस्कना’’ के अंतर्गत बस्तर संभाग के समस्त थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र/कार्यालय परिसर/आवासीय परिसर एवं सुरक्षा कैम्पों में स्वच्छ एवं सौन्दर्य वातावरण निर्मित करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘‘पोदला उरस्कना’’ आयोजित किया गया था। जिसके सकारात्मक प्रभाव को समाज के गणमान्यों एवं समस्त नागरिकों द्वारा सराहना की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे / केशव केदारनाथ शर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।