बलौदाबाजार : स्वास्थ्य केंद्रों पर रोपे गए पौधे, देखभाल का लिया संकल्प

बलौदाबाजार : स्वास्थ्य केंद्रों पर रोपे गए पौधे, देखभाल का लिया संकल्प
WhatsApp Channel Join Now
बलौदाबाजार : स्वास्थ्य केंद्रों पर रोपे गए पौधे, देखभाल का लिया संकल्प


- स्वास्थ्य विभाग द्वारा मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

बलौदाबाजार, 5 जून (हि.स.)। कलेक्टर केएल चौहान के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में वृक्षारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

इसके साथ ही साथ पौधारोपण में सम्मिलित स्टाफ ने पौधे की देखभाल करने का भी संकल्प लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर के अनुसार पूरे देश में इस वर्ष गर्मी ने अपने रिकॉर्ड तोड़े हैं इससे पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता एक बार पुनः साबित हुई है। जलवायु परिवर्तन से लगातार औसत तापमान में वृद्धि हो रही है तथा मौसम में भी अनियमितता दिखाई पड़ती है। इससे कई प्रकार की स्वास्थ्यगत बीमारियों का भी जन्म होता है और परेशानी होती है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित अन्य अस्पतालों में खाली भूमि पर पौधा रोपण का कार्यक्रम किया गया। इसमें बरगद,पीपल,नीम ,करंज और जामुन प्रमुख पौधे रहे। इसके साथ ही साथ पोस्टर के माध्यम से भी लोगों को पर्यावरण के सम्बंध में जागरूक किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story