जांजगीर-चांपा:विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया

जांजगीर-चांपा:विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर-चांपा:विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया




























कोरबा/ जांजगीर,21 मई (हि.स.)। अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत गृह (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 21 मई 2024 को विश्व आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया।कांफ्रेंस हाल में कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा द्वारा अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई गई।

श्री बंजारा ने संकल्प लेते हुए कहा कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भावना और सूझबूझ कायम करने एवं मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली व विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की शपथ लेते हैं।

इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव, एसडी द्विवेदी, भरत गड़पाले, आरके साव और एन लकरा समेत सभी वृत्तों के अधीक्षण अभियंता एवं अधिकारी-कर्मचारियों ने एकजुटता के साथ शपथ ली।

हिन्दुस्थान समाचार /हरीश तिवारी/केशव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story