स्वामी आत्मानन्द स्कूल अलनार में मनाया गया विश्व एड्स दिवस

स्वामी आत्मानन्द स्कूल अलनार में मनाया गया विश्व एड्स दिवस
WhatsApp Channel Join Now
स्वामी आत्मानन्द स्कूल अलनार में मनाया गया विश्व एड्स दिवस


स्वामी आत्मानन्द स्कूल अलनार में मनाया गया विश्व एड्स दिवस


जगदलपुर, 01 दिसंबर (हि.स.)। जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल अलनार में आज शुक्रवार को विश्व एड्स दिवस मनाया गया।

स्कूल के प्राचार्य अजय कोर्राम ने कहा कि विश्व एड्स दिवस 1988 के बाद से एक दिसंबर को हर साल मनाया जाता है। इसका उद्देश्य एचआइवी संक्रमण के प्रसार की वजह से एड्स महामारी के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर स्कूल के अन्य शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों के साथ विश्व एड्स दिवस पर अपने विचार पेश करते हुए एड्स से बचाव के लिए सावधानियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल के समस्त विद्यार्थियों सहित प्रधान अध्यापक अजय कोर्राम, राहुल कुमार पांडेय, स्पंदन पराशर, नेहा श्रीवास, एम. पुष्पा जैन, स्मृति कुजूर, ज्योति कुजूर, हर्ष शशांक शेंडे, नरेश देवांगन, संजय कुमार मंडावी, चुलेश्वर सर, अजीत कुशवाहा, श्रीकांत कश्यप, पूजा रंगारी आदि शिक्षक/शिक्षिका उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story