अग्निवीर भर्ती हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने कार्यशाला का आयोजन 10 फरवरी को

अग्निवीर भर्ती हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने कार्यशाला का आयोजन 10 फरवरी को
WhatsApp Channel Join Now
अग्निवीर भर्ती हेतु युवाओं को प्रोत्साहित करने कार्यशाला का आयोजन 10 फरवरी को


जगदलपुर, 09 फरवरी(हि.स.)। भारतीय वायु सेना में अग्निवीर वायु की भर्ती हेतु आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से प्रारंभ हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 फरवरी 2024 है। वहीं भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से प्रारंभ होना प्रस्तावित है। इसे मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा भारतीय सैन्य बलों में अग्निवीर हेतु जिले के पंजीकृत आवेदकों तथा इच्छुक आवेदकों को प्रोत्साहित कर अधिकाधिक लाभ प्रदान किये जाने हेतु 10 फरवरी को प्रात: 11 बजे से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार जगदलपुर टाऊन हॉल में किया गया है।

कलेक्टर विजय दयाराम द्वारा उक्त कार्यशाला में अधिकाधिक आवेदकों और छात्रों को उपस्थित कराए जाने के निर्देश सर्व सम्बन्धित अधिकारियों एवं प्राचार्यों को दिए गए हैं। इस संबंध में आयुक्त नगर पालिक निगम, संयुक्त संचालक औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं, जिले के जिला शिक्षा अधिकारी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, सर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सहित सर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत बस्तर तथा सभी शासकीय महाविद्यालयों, इंजीनियरिंग कॉलेज, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं के प्राचार्यों को परिपत्र जारी कर युवाओं एवं छात्रों की उपस्थिति हेतु आवश्यक पहल किये जाने कहा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story