यूनिसेफ व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान जे.जे. एक्ट-पॉक्सो एक्ट के सम्बंध में हुई कार्यशाला

WhatsApp Channel Join Now
यूनिसेफ व पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान जे.जे. एक्ट-पॉक्सो एक्ट के सम्बंध में हुई कार्यशाला


जगदलपुर, 20 सितंबर (हि.स.)। बस्तर संभाग मुख्यालय के शौर्य भवन, पुलिस कॉआर्डिनेशन सेंटर लालबाग जगदलपुर में यूनिसेफ संस्था एवं छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार काे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों से आये कुल 120 पुलिस अधिकारियों को जे.जे.एक्ट, पॉक्सो एक्ट आदि के सम्बंध में प्रशिक्षण दिया गया।

उपरोक्त कार्यशाला में यूनिसेफ संस्था के चाईल्ड प्राेटेक्शन विशेषज्ञ चेतना देसाई एवं काउंसिल फार साेशल जस्टिस संस्था के निदेशक उर्वशी तिलक, कार्यपालक निदेशक निमिशा श्रीवास्तव के द्वारा जे.जे. एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के सम्बंध में कार्यशाला में सम्मिलित सभी पुलिस अधिकारियों को किशोरों द्वारा कारित छोटे अपराधों में उचित नियमानुसार कार्यवाही किये जाने सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी देते हुये प्रशिक्षण दिया गया।पुलिस अधीक्षक जिला बस्तर शलभ सिन्हा द्वारा तत्संबंध में बताया गया कि यह कार्यशाला बहुंत ही संवेदनशील विषय वस्तु से संबंधित है, जिसमें सभी पुलिस अधिकारियों को तत्परता एवं गंभीरता पूर्वक अपनी कार्यप्रणाली के दौरान बालकों के संरक्षण एवं अपराधिक प्रकरणों में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही किया जाना है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी. द्वारा उक्त कार्यशाला के संबंध में बताया गया कि पुलिस मुख्यालय रायपुर एवं यूनिसेफ संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रेंज स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिसेफ एवं काउंसिल फार साेसल जस्टीस संस्था से आये पदाधिकारियों द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारी एवं बल सदस्यों के क्षमतावर्धन हेतु विशेष किशोर पुलिस इकाई/बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों द्वारा की जानी वाली कार्यवाही के साथ-साथ जे.जे.एक्ट एवं पॉक्सो एक्ट के प्रावधानों के तहत महत्वपूर्ण जानकारी उक्त प्रशिक्षण के दौरान दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story