राजनांदगांव : नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, जाति व निवास प्रमाण पत्र के कार्यों में गति लाएं : कलेक्टर

राजनांदगांव : नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, जाति व निवास प्रमाण पत्र के कार्यों में गति लाएं : कलेक्टर
WhatsApp Channel Join Now
राजनांदगांव : नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, जाति व निवास प्रमाण पत्र के कार्यों में गति लाएं : कलेक्टर


राजनांदगांव, 30 दिसंबर (हि.स.)। कलेक्टर डोमन सिंह ने शनिवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि सभी एसडीएम एवं तहसीलदार नामांतरण, सीमांकन, बटवारा, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के कार्यों में गति लाएं। उन्होंने कहा कि नामांतरण एवं बटवारा के प्रकरणों के लिए पटवारी के कार्यों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

उन्होंने तहसीलदार से कहा कि नामांतरण एवं बटवारा के राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए पटवारी पर नियंत्रण रखें, अच्छी तरह कार्य नहीं करने पर संबंधितों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दिशा में कार्य प्रणाली में सुधार लाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सक्रियतापूर्वक कार्य करें। कलेक्टर ने कहा कि प्रति सोमवार पटवारी, सचिव एवं राजस्व निरीक्षक मुख्यालय में अनिवार्य रूप से रहेंगे। एसडीएम एवं तहसलीदार उनके कार्यों की समीक्षा करें। कलेक्टर ने कहा कि सोमनी में आबादी भूमि की अवैध खरीद-बिक्री की शिकायत मिली है। उन्होंने सोमनी में जमीन की अवैध खरीदी-बिक्री के कार्य में संलग्न व्यक्तियों को चिन्हांकित कर तत्काल उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश एसडीएम एवं तहसीलदार दिए। उन्होंने सोमनी के पटवारी के खिलाफ विभागीय जांच करने के निर्देश दिए। आरबीसी 6-4 की राशि का भुगतान 10 दिन के भीतर करने कहा। भू-अर्जन प्रकरणों की राशि को प्राथमिकता देते हुए वितरण कराएं।

कलेक्टर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत राजस्व प्रकरणों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करते हुए जनसामान्य को लाभान्वित करें। सीमावर्ती राज्यों से आने वाले धान के अवैध परिवहन पर रोक लगाने के लिए कोचियां एवं बिचौलियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए धान की जब्ती की कार्रवाई करें। किसानों को धान बिक्री करने में कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की पेट्रोलिंग होते रहना चाहिए।

कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल एवं कालेज से लगे दुकानों में तम्बाकू से बने उत्पादों पर सख्त कार्रवाई करने कहा। उन्होंने कहा कि बच्चों को नशे की गिरफ्त से दूर रखने के लिए ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान देते हुए कार्रवाई करने की जरूरत है।

कलेक्टर ने कहा कि संपर्क फाउंडेशन द्वारा प्राथमिक शालाओं के बच्चों के अध्यापन के लिए जिले में 30 संपर्क डिवाईस दिए गए हैं। बच्चों की पढ़ाई की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए नवाचार अंतर्गत ध्यान देते हुए कार्य करें। विकासखंड स्तर पर पशुओं की टैगिंग, कांजी हाऊस का चिन्हांकन के संबंध में जानकारी ली।

उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र, अविवादित खाता विभाजन न्यायालय में लंबित प्रकरणों के निराकरण, ई-कोर्ट, डिजिटल हस्ताक्षर, भुईयां साफ्टवेयर, शालाओं की मरम्मत, मानिटरिंग सेल की बैठक, मानवाधिकार आयोग, सीजीएमएससी, वन अधिकार पट्टा, अतिवृष्टि एवं अल्पवृष्टि के कारण हुई फसल क्षति, अविवादित नामांतरण के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की।

इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सरस्वती बंजारे, एसडीएम डोंगरगांव अश्वन पुसाम, एसडीएम डोंगरगढ़ हितेश्वरी बाघे एवं अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story