कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस कर तैयार रहें : दीपक बैज

कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस कर तैयार रहें : दीपक बैज
WhatsApp Channel Join Now
कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस कर तैयार रहें : दीपक बैज


रायपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। जिला कांग्रेस भवन बिलासपुर में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव परिणाम से हम आश्चर्य चकित हैं। अपेक्षानुसार परिणाम नहीं आने से छत्तीसगढ़ की जनता एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आश्चर्य हुआ।

दीपक बैज ने जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, जोन एवं सेक्टर अध्यक्षों को आह्वान करते हुए कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव हेतु कमर कस कर तैयार रहना है। 2024 में देश में आईएनडीएआई गठबंधन की सरकार बनेगी, हम सब का लक्ष्य है कि कांग्रेस सर्वाधिक सीट जीतेगी और देश के नेता कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता बनेगा।

दीपक बैज ने कहा कि राहुल की न्याय यात्रा जो मणिपुर से 14 जनवरी को प्रारंभ हुई है और फरवरी माह में छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी। यात्रा मुंबई पहुंचकर समाप्त होगी। दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में रायगढ़ के रास्ते यात्रा रायगढ़ लोकसभा, जांजगीर लोकसभा, कोरबा लोकसभा और सरगुजा लोकसभा होते हुए उत्तरप्रदेश प्रवेश करेंगी। यात्रा की तैयारी हेतु प्रदेश संयोजक एवं जिला संयोजक की नियुक्ति कर दी गई है। जो यात्रा का रूट मैप तैयार कर रहे है। दीपक बैज ने डोनेशन फार नेशन की भी चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी अपने शक्ति अनुसार डोनेशन देकर पार्टी को सहयोग करें।

दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी धर्म पर राजनीति कर रही है। वोट लेने के लिए तरह-तरह के हथखंडे अपनाने की काम कर रही है। प्रधानमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय नेता बेरोजगारी, मंहगाई, महिला अत्याचार, देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था पर चर्चा नहीं करते, अब अच्छे दिन की बात नहीं करते। छत्तीसगढ़ में ट्रेन परिचालन की व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ी है। लेकिन अडानी का कोयला परिचालन दुगुनी गति से चल रही है। डबल इंजन की सरकार अडानी के लिए है छत्तीसगढ़ की जनता के लिए नहीं है। दीपक बैज ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आह्वान किया विधानसभा की बातों को भूलकर एकजुट होकर लोकसभा 2024 की तैयारी करें और अपने-अपने लोकसभा को जीतने का लक्ष्य सुनिश्चित करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story