टीम वर्क के साथ काम करें, कार्यालय में साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखें: डॉ. गौरव सिंह

टीम वर्क के साथ काम करें, कार्यालय में साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखें: डॉ. गौरव सिंह
WhatsApp Channel Join Now
टीम वर्क के साथ काम करें, कार्यालय में साफ-सफाई और व्यवस्था बनाए रखें: डॉ. गौरव सिंह


कलेक्टर ने ली समय सीमा की बैठक

रायपुर, 8 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सोमवार को रेडक्राॅस भवन के सभागृह में समय सीमा की बैठक ली। उन्होंने कहा कि अधिकारीगण शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक आम जनता को दिलाए। ऐसा कार्य करें कि लोगो का हित हो, यदि वे किसी शासकीय कार्य के लिए कार्यालय आते है तो निराश होकर न जाए। टीम वर्क के साथ काम करें। इस बैठक में नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत के सीईओ विश्वदीप उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. सिंह ने कहा कि अधिकारी समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्यालय में अनुशासन बनाए रखें। कार्यालय स्थल पर साफ-सफाई रहें। साथ अधीनस्थ कार्यालय में व्यवस्था बनाए रखें। टेबल में फाईल पेडिंग ना रहे, जो कार्य जिस समय सीमा में हो सकता हो उसे उस अवधि में पूर्ण करें और परिणाम तक पहुंचाए। उन्होंने कहा कि जिले के नगरीय निकाय लोगों की बुनियादी जरूरते जैसे पानी, साफ-सफाई और बिजली इत्यादि का विशेष ध्यान रखें। यदि किसी कार्य में दिक्कत हो अंतर्विभागीय समन्वय से कार्य को अमलीजामा पहनाए। सभी नगरपालिका अधिकारी और नगर निगम के जोन कमिश्नर अपने संबधित क्षेत्र का निरीक्षण दौरा करते रहे। इस दोरान यह विशेष रूप से देखें कि सफाई व्यवस्था दूरुस्त रहें, कचरे का जमाव न रहे। कलेक्टर ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में अतिक्रमण न हो। सूचना मिलने पर प्रारंभिक स्तर पर रोक लगाते हुए कार्रवाई करें।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story