गृहलक्ष्मी योजना से महिलाएं सशक्त होंगी

गृहलक्ष्मी योजना से महिलाएं सशक्त होंगी
WhatsApp Channel Join Now


गृहलक्ष्मी योजना से महिलाएं सशक्त होंगी


रायपुर, 12 नवंबर (हि.स.)। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत ने छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के लिए मुख्यमंत्री भूपेश को धन्यवाद देते हुए कहा कि गृह लक्ष्मी योजना में 15 हजार रुपये प्रति वर्ष महिलाओं को मिलेगा। इस योजना से महिलाएं बहुत खुश हैं, भूपेश है तो भरोसा है। गृह लक्ष्मी योजना के लाभ पाने के लिये महिलाओं को किसी लाइन में जाकर खड़े होने की जरूरत नहीं और ना ही फार्म भरने की जरूरत है। कांग्रेस पार्टी के बटन दबाओं और 15000 पाओ। कांग्रेस ने जो कहा वो वादा पूरा किया है।

वंदना राजपूत ने कहा कि दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश ने नारी शक्ति के लिये बहुत बड़ी घोषणा किये है। छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना में 15000 महिलाओं को मिलेंगे, जिससे महिलायें सशक्त होंगी। कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जिसमें महिलाओं के आत्मनिर्भर एवं सशिक्तकरण के लिए काम किये हैं। हर वर्ग को गृहलक्ष्मी योजना के माध्यम से 15 हजार रुपये मिलेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story