जांजगीर: स्व सहायता समूह की महिलाएं मेंहदी लगाकर दे रही मतदाता जागरूकता का संदेश

जांजगीर: स्व सहायता समूह की महिलाएं मेंहदी लगाकर दे रही मतदाता जागरूकता का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
जांजगीर: स्व सहायता समूह की महिलाएं मेंहदी लगाकर दे रही मतदाता जागरूकता का संदेश


जांजगीर: स्व सहायता समूह की महिलाएं मेंहदी लगाकर दे रही मतदाता जागरूकता का संदेश














































कोरबा/जांजगीर चांपा 14 अप्रैल (हि.स.)। सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने और करने की शपथ भी ले रही है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में सतत रूप से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसी तारतम्य में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने रविवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली, रंगोली सजाकर और हाथों में मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। आज पामगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत की विभिन्न ग्राम पंचायतो में मतदान जागरूकता का शिविर और रैली निकाली गई । रैली के दौरान स्वयं सहायता समूह की महिलाएं विभिन्न स्लोगन बोलकर जैसे सभी कार्य छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, वोट डालने जाना हैं, अपना दायित्व निभाना है आदि के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक किया। लोकतंत्र के इस पर्व में लोगो से बढ़ चढ़ कर भाग लेकर मतदान करने की अपील की।अकलतरा पोड़ी दलहा कलस्टर के ग्राम पंचायतो में मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story