संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने मनाया हलषष्ठी पर्व

WhatsApp Channel Join Now
संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने मनाया हलषष्ठी पर्व


धमतरी, 24 अगस्त (हि.स.)। जिले में संतान की सुख समृद्धि की कामना का पर्व हलषष्ठी (कमरछठ ) 24 अगस्त को श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर माताओं ने संतान की लंबी आयु की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखा। सगरी बनाकर उसमें जल डालकर पूजा-अर्चना कर संतान की दीर्घायु की कामना की। दिनभर अलग-अलग स्थानों में पूजा-अर्चना की गई।

शनिवार को शहर समेत अंचल में हलषष्ठी पर्व की धूम रही। पंडितों ने विधि विधान के साथ इसकी पूजा करवाई । महिलाओं ने पूजा के लिए बनाई गई सगरी तालाब की परिक्रमा की और गीत गाए। इसके लिए शहर में महिमा सागर वार्ड, महात्मा गांधी वार्ड, आमापारा, बनियापारा, रामबाग, रामपुर, गोकुलपुर ,टिकरापारा, सोरिद, बठेना मकेश्वर वार्ड, रुद्री सहित शहर के अन्य वार्डों में सगरी बनाकर विशेष पूजा अर्चना की गई। सगरी में पसहर चावल व छह प्रकार की भाजी का भोग लगाया गया और प्रसाद को ग्रहण कर महिलाओं ने व्रत तोड़ा। व्रती महिलाएं पूजा नायक , प्रेमलता पटेल, दुलारी ठाकुर, रानू देशमुख, मनीषा सहारे ने बताया कि कमर छठ पर्व पर संतान की लंबी आयु के लिए भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है। सालों से इस परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है। इस अवसर पर अभिलाष पाण्डेय, नीति पटेल ,निर्मला भेसलें,उज्जवला साहू, काजल अग्रवाल ,लीना तारम ,कामिनी गोस्वामी,राधा सिन्हा, सत्यभामा साहू,रीता यादव, हितांजली साहू, ज्योति साहू, झंकार शर्मा, स्वपना पदमवार, कविता जाचक, रुचि सिंह, प्रेमलता कुंजाम, भारती यादव, लोकेश्वरी कश्यप मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा / चन्द्र नारायण शुक्ल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story