धमतरी की महिला को स्वाइन फ्लू, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई चार

WhatsApp Channel Join Now
धमतरी की महिला को स्वाइन फ्लू, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई चार


धमतरी, 1 सितंबर (हि.स.)। स्वाइन फ्लू के संक्रमितों की संख्या धमतरी शहर में धीरे-धीरे बढ़ने लगा है, इससे लोगों में दहशत है। संक्रमितों की संख्या तीन से बढ़कर अब चार हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग धमतरी से मिली जानकारी के अनुसार एक सितंबर को धमतरी शहर के महिमासागर वार्ड निवासी एक महिला स्वाइन फ्लू पाजिटिव मिला है। संक्रमित महिला का उपचार रायपुर के एम्स अस्पताल में जारी है। बताया गया है कि जिस महिला को स्वाइन फ्लू हुआ है, वह कैंसर से पीड़ित है। एम्स में उपचार कराने के दौरान वह संक्रमित हुआ है।

जिले में अब स्वाइन फ्लू संक्रमितों की संख्या तीन से बढ़कर चार हो चुकी है। तीन संक्रमित धमतरी शहर से हैं, जिसमें एक संक्रमित गुजराती कालोनी, दूसरा सदर बाजार और तीसरा संक्रमित महिमासागर वार्ड की हो गई है। जबकि एक संक्रमित डुबान क्षेत्र के ग्राम माटेगहन निवासी है। स्वाइन फ्लू संक्रमितों की संख्या शहर में बढ़ने के बाद लोग काफी सतर्कता बरत रहे हैं। स्वाइन फ्लू की शिकायतें शुरू होने के बाद कई लोग शहर में मास्क पहनकर चल रहे हैं, ताकि वे संक्रमण से बच सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग के डाक्टर, कर्मचारी समेत अन्य लोग मास्क पहनकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। साथ ही दूसरों को भी मास्क पहनने प्रेरित कर रहे हैं, ताकि संक्रमण से बच सके।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story