छग विस चुनाव : वोट देने के लिए लाइन में खड़ी महिला का हृदयाघात से मौत

छग विस चुनाव : वोट देने के लिए लाइन में खड़ी महिला का हृदयाघात से मौत
WhatsApp Channel Join Now
छग विस चुनाव : वोट देने के लिए लाइन में खड़ी महिला का हृदयाघात से मौत


बलौदाबाजार, 17 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ की 70 सीटों पर दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है। इसी बीच जिले के कसडोल विधानसभा क्षेत्र के मतदान क्रमांक 76 ग्राम मल्दा में वोट देने लाइन में खड़ी महिला की अचानक मौत हो गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका वोट देने के लिए लाइन में खड़ी थी कि अचानक उसे चक्कर आया और नीचे गिर गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते और उपचार के लिए जाते तब तक उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम सहोदरा उम्र 60 वर्ष है। घटना की पुष्टि भूपेंद्र अग्रवाल निर्वाचन अधिकारी कसडोल ने की है। मामले की जांच में कसडोल पुलिस जुट गई है। बताया जा रहा है कि महिला की हार्टअटैक आने से मौत हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / चंद्रनारायण शुक्ल / गेवेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story