एक लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
सुकमा, 19 फरवरी (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान पूना नर्कोम अभियान नई सुबह-नई शुरुआत के तहत नक्सली संगठन में सक्रिय एक महिला नक्सली रव्वा आयते ने सुकमा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सोमवार को नक्सली संगठन में सक्रिय एक महिला नक्सली रव्वा आयते पति रवा पोज्जा (एर्रनपल्ली आरपीसी केएएमएस अध्यक्षा, 01 लाख इनामी) निवासी थाना पामेड़ जिला बीजापुर के द्वारा आज सोमवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर्स सुकमा एवं निरीक्षक रमेश सिंह 223 वाहिनी सीआरपीएफ के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। आत्मसर्मर्पित महिला नक्सली को समर्पण कराने में 223 वाहिनी के आसूचना शाखा का विशेष योगदान रहा। आत्मसमर्पित महिला नक्सली को शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति के तहत सहायता राशि व अन्य सुविधाए प्रदाय किये जायेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार, राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।