बीजापुर : आठ लाख की इनामी महिला नक्सली को अपना सदस्य स्वीकार कर हत्या का लगाया आरोप
बीजापुर, 3 जून (हि.स.)। नक्सलियों के मद्देड़ एरिया कमेटी के सचिव बुचन्ना ने सोमवार को एक प्रेस नोट जारी कर मद्देड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्देपारा में हुए मुठभेड़ में मारी गयी आठ लाख की इनामी महिला नक्सली मनीला को नक्सली संगठन का सदस्य बताते हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है। नक्सली सचिव बुचन्ना ने आरोप लगाया है कि जवानों द्वारा निहत्थे मनीला के साथ एक और ग्रामीण मंगलू को घायल अवस्था में पकड़कर उनकी हत्या कर दी गयी है। साथ ही घटना के बाद नक्सली संगठन के सदस्य धरमु उर्फ बुधू समेत तीन ग्रामीणों को जवान गिरफ्तार कर अपने साथ ले गए हैं। नक्सली नेता का आरोप है कि पुलिस गिरफ्तार नक्सली संगठन के सदस्यों और ग्रामीणों को प्रताड़ित कर रही है, जिन्हें तत्काल रिहा करने की मांग की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।