कोरबा में महिला की मौत, फांसी के फंदे पर लटका मिला शव
कोरबा, 08 सितम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़: सीएसईबी कॉलोनी पथरीपारा में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला है। महिला की पहचान कमलाबाई (40) के रूप में हुई है, जो अपने पति तांतीराम के साथ रहती थी।
महिला का पति तांतीराम आबकारी विभाग का गार्ड है और बालको रोड स्थित रामपुर शराब दुकान पर कार्यरत है। घटना की जानकारी आज रविवार सुबह मिली, जब तांतीराम ने पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देखा। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया, जिसने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला का व्यवहार पिछले तीन महीनों से बदल गया था और वह अक्सर धार्मिक चीजें देखती थी। घटना के कारणों की जांच अभी भी जारी है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के आधार पर इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। महिला के परिवार में पति तांतीराम के अलावा दो बच्चे हैं। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और रिपोर्ट का इंतजार है।
हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।