जगदलपुर : महिला ने कुत्ते के काटने पर अस्पताल में इलाज नही करवाने से हुई मौत

जगदलपुर : महिला ने कुत्ते के काटने पर अस्पताल में इलाज नही करवाने से हुई मौत
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : महिला ने कुत्ते के काटने पर अस्पताल में इलाज नही करवाने से हुई मौत


जगदलपुर, 18 जून (हि.स.)। दोरनापाल थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कोरापाट निवासी एक महिला मांडवी गंगे पति पोज्जा उम्र 47 वर्ष को करीब माह भर पहले कुत्ते ने काटा लिया था, लेकिन महिला उपचार कराने के लिए अस्पताल नही जाकर गांव मे ही जड़ी बूटियों व झाड़-फूक कर किये जाने वाले उपचार को करा रही थी। आज मंगलवार सुबह महिला की खराब हालत को देखकर परिजन सुकमा अस्पताल ले गये जहां से उसे बेहतर उपचार के लिए मेकाॅज रेफर किया गया, लेकिन मेकाॅज तक पंहुचने से पहले ही उक्त महिला की मौत हो गई। मेकाॅज के डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित करने के बाद महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

परिजनों ने बताया कि ग्राम कोरापाट निवासी मांडवी गंगे करीब एक माह पहले अपने घर के आंगन में बैठी हुई थी कि उसी दौरान एक कुत्ते ने उसके पैर में काट लिया। महिला के पैर से खून निकलता देख परिजनों ने उसे अस्पताल ले जाना चाहते थे, लेकिन महिला अस्पताल नही जाकर गांव मे ही जड़ी बूटियों व झाड़-फूक कर किये जाने वाले उपचार को करा रही थी। इस अंतराल में कुत्ते का जहर धीरे-धीरे महिला के शरीर में फैलने लगा और महिला का अचानक से स्वास्थ्य खराब होने से उसे सुकमा अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसकी खराब हालत को देखते हुए मेकॉज रेफर किया गया, लेकिन रास्ते मे ही महिला की मौत हो गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story