कोरबा : महिला ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, इलाके में फैली सनसनी
कोरबा, 15 मई (हि. स.)। जिले से आत्महत्या का मामला सामने आ रहा है, यहां उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत रीवापार में रहने वाली एक महिला ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी। महिला ने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया है इस बात का पता नहीं चल सका है। वहीं घटना के बाद से इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतका का नाम कमलाबाई पटेल था, जिसका शव बुधवार को उसके ही घर पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया है। कमला बाई द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किए जाने की बात पूरे क्षेत्र में फैल गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला के शव को फंदे से उतारा। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।