जगदलपुर : आचार संहिता लगने के साथ ही नगर निगम ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई किया

जगदलपुर : आचार संहिता लगने के साथ ही नगर निगम ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई किया
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : आचार संहिता लगने के साथ ही नगर निगम ने संपत्ति विरूपण की कार्रवाई किया


जगदलपुर, 16 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बस्तर जिला मुख्यालय में नगर निगम प्रशासन के द्वारा संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई शुरू कर दिया गया है। कलेक्टर विजय दयाराम के निर्देश पर पर संपत्ति विरूपण के तहत नगर निगम प्रशासन की बनाई गई टीम के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र से संपत्ति विरूपण के तहत विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडा बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई आज शनिवार शाम से ही शुरू कर दी गई है। आदर्श आचार संहिता लगने के साथ ही 24 घंटे में शासकीय संपत्ति से, 48 घंटे में सार्वजनिक स्थलों से एवं 72 घंटे में निजी क्षेत्र से झंडा, बैनर, फ्लेक्स एवं वॉल पेंटिंग हटाने की कार्रवाई सुनिश्चित कर ली जाएगी। नगर निगम आयुक्त मंडावी ने बताया कि संपत्ति विरूपण के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story