जगदलपुर : व्यापारियों के सहयोग से संजय बाजार के सफाई में हो रहा है सुधार : हरेश मंडावी

जगदलपुर : व्यापारियों के सहयोग से संजय बाजार के सफाई में हो रहा है सुधार : हरेश मंडावी
WhatsApp Channel Join Now
जगदलपुर : व्यापारियों के सहयोग से संजय बाजार के सफाई में हो रहा है सुधार : हरेश मंडावी


जगदलपुर, 04 मई (हि.स.)। निगम प्रशासन शहर के संजय बाजार की सफाई की निगरानी प्रात: काल एवं रात्रि में बाजार परिसर पहुंचकर स्वयं निगम आयुक्त हरेश मंडावी कर रहे हैं। निगम आयुक्त ने विगत दिनों संजय बाजार के व्यापारियों की कचरा प्रबंधन को लेकर बैठक आहूत की गई थी, जिसमें व्यापारियों से कहा गया था कि बाजार का कचरा नगर निगम के वाहनों में डालें। सब्जी सड़े गले फल, मटन मछली चिकन मार्केट के अवशेष को कहीं भी ना फेंककर निगम के वाहनों में डालने का निर्देश दिया था।

इसके बाद निगम प्रशासन ने संजय मार्केट में हाई मास्क लाईट के नीचे चार वाहन खड़ा किया जा रहा है। जिसमें सब्जी विक्रेता अपने कचरे को इन वाहनों में डालने के लिए प्रेरित किया गया है। जिसमें दुकानदारों के द्वारा अपने दुकानों का कचरा इन वाहनों में डाला जा रहा है। साथ ही रात्रि में सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने प्रतिदिन निगम आयुक्त हरेश मंडावी अपने टीम के साथ पूरे बाजार परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं।

इसके पूर्व महिला समृद्धि बाजार के सामने कचरे का ढेर देखने को मिलता था, इस प्रयोग से अब उक्त स्थल पर स्वच्छता दिखाई देता है। वहीं चिकन मटन व मछली मार्केट के लिए उनके अवशेष के लिए एक ऑटो को खड़ा किया जा रहा है, जिसमें वह चिकन मटन मछली का अवशेष उसे वहां में डाल सके। इन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के लिए निगम सफाई विभाग एवं राजस्व विभाग के टीम का भी गठन किया गया है। कुछ लोगों के द्वारा कचरा फेंकने पर अमले के द्वारा जुर्माने की कार्रवाई भी किया गया है।

निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि संजय बाजार की व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए लगातार निगम प्रशासन प्रयासरत है, जिसके लिए पौनी पसारी के पीछे पार्किंग स्थल का भी निर्माण किया जा रहा है। संजय बाजार में सडें गले सब्जी अवशेष एवं कचरे को कहीं भी अन्यत्र नही फेंकने के लिए दुकानदारों से अपील की गई है। उन्होने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा संजय बाजार में वाहन की व्यवस्था की गई है, जिसमें व्यापारी अपना कचरा उक्त वाहन में डाल सके। उसके बाद भी व्यापारी अपनी दुकानों का कचरा कहीं भी फेंकने पर निगम अमला दिन रात बाजार में निगरानी के लिए अलग-अलग दल का गठन किया गया है। कुछ लोगों के द्वारा कचरा फेंकने पर गठित निगम के दल के द्वारा द्वारा जुर्माना की कार्रवाई भी किया जा रहा है। लगातार निगरानी और व्यापारियों के सहयोग से संजय बाजार के सफाई व्यवस्था में सुधार हुआ है। हमारा उद्देश्य संजय मार्केट को स्वच्छ सुंदर एवं व्यवस्थित बनाना है। जिसके लिए निगम प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story